बुधवार, 6 अप्रैल 2016

क्या कहां खो रहा है




एक 100 रुपये का नोट एक ज़िंदगी पर  भारी पड़ गया । बचपन में
ओ हेनरी की कहानियां सबने पढ़ी होंगी । इंसानी जज्बे और दुनियावी ज़रुरतों
के ताने बाने से लिपटी कहानियां । जहां अपनी प्रेमिका के खूबसूरत बालों
के लिए कंघी गिफ्ट करने के लिए प्रेमी अपनी सबसे प्यारी चीज़ बेच देता है तो पता
चलता है कि उसे गिफ्ट देने के लिए उल्टे प्रेमिका ने ही अपने बालाों की कुर्बानी
दे दी । भावनाएं छोटे भौतिक सुखों से कहीं आगे चलीं जाती हैं । कल्याणपुरी के
शिवम को अब ये बात समझाई नहीं जा सकती कि भावनाओं के
आगे भौतिक चीज़ों का कोई मोल नहीं । 18 साल का शिवम अब इस दुनिया में नहीं है ।

18 साल के एक लड़के ने अपने घर की पहली मंजिल पर जा फांसी लगा ली ।
वजह बनी महज एक 100 रुपये का नोट । शिवम को 100 का वो नोट उसके पिता ने दिया था , किसी काम के लिए। उस 100 के नोट में शिवम ने शायद खुद को ही खो दिया । सवाल ये कि उसकी मौत की वजह
क्या थी । 100 रुपये के नोट की शक्ल में पिता का डर ।
या फिर इस पीढ़ी का वो उलझाव जो कभी किसी प्रत्यूषा या फिर
कभी हरियाणा की उन दोनों बहनों की खुदकुशी की शक्ल में सामने आता है जिन्होंने
नौकरी न मिलने की वजह से खुदकुशी कर ली । ज़िंदगी खत्म करना जीने से ज्यादा आसान क्यों
होता जा रहा है । नई पीढ़ी जीने से पहले ही जीवन के आखिरी पड़ाव पर क्यों जा रही है ।
सोचना होगा सबको ।

1 टिप्पणी:

  1. प्रिय मित्र,
    नमस्कार !!
    आपका ब्लॉग पढ़ा । आपको हिंदी के एक सशक्त मंच के सृजन एवं कुशल संचालन हेतु बहुत-बहुत बधाई !!!
    खास बात ये है की आपके हर आर्टिक्ल मे कुछ नयी और बेहद रोचक जानकारी होती है ।
    इन्टरनेट पर अभी भी कई बेहतरीन रचनाएं अंग्रेज़ी भाषा में ही हैं, जिसके कारण आम हिंदीभाषी लोग इन महत्वपूर्ण आलेखों से जुड़े संदेशों या बातों जिनसे उनके जीवन में वास्तव में बदलाव हो सकता है, से वंचित रह जाते हैं| ऐसे हिन्दीभाषी यूजर्स के लिए ही हम आपके अमूल्य सहयोग की अपेक्षा रखते हैं ।
    इस क्रम में हमारा विनम्र निवेदन है कि आप अपने लेख “शब्दनगरी" www.shabdanagri.in पर आपके नाम के साथ प्रकाशित करें । इस संबंध में आपसे विस्तार से बात करने हेतु आपसे निवेदन है की आप हमसे अपना कोई कांटैक्ट नंबर शेयर करें ताकि आपके रचना प्रकाशन से संबन्धित कुछ अन्य लाभ या जानकारी भी हम आपसे साझा कर सकें ।
    साथ ही हमारा यह भी प्रयास होगा की शब्दनगरी द्वारा सभी यूज़र्स को भेजी जानी वाली साप्ताहिक ईमेल में हम आपके लेखों का लिंक दे कर, आपकी रचनाओं को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाएँ ।
    उम्मीद है हमारी इस छोटी सी कोशिश में आप हमारा साथ अवश्य देंगे ।
    आपके उत्तर की प्रतीक्षा है ...

    धन्यवाद,
    संजना पाण्डेय
    शब्दनगरी संगठन
    फोन : 0512-6795382
    ईमेल-info@shabdanagari.in

    जवाब देंहटाएं